Friday, March 8, 2019

भोले बाबा जकड़े हुए थे, पर किसी ने चिंता नहीं की - पीएम मोदी ने 600 करोड़ में काशी विश्वनाथ मंदिर की आधारशिला रखी

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कशी विश्वनाथ मंदिर की आधारशिला ६०० करोड़ रुपए में रखी ! इस अवसर पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा | उन्होंने कहा की महात्मा गाँधी जी भी भोलेनाथ जी के इस हालत में होने की वजह से चिंतित थे उन्होंने कहा की भगवान भोले बाबा को दीवारों के बीच दशकों से जकड़ा हुआ था  अब पहली बार अगल बगल की इमारतों को साथ मिलाया गया शायद भोले बाबा ने तय किया होगा की बीटा आओ और करके दिखाओ

Thursday, March 7, 2019

पाकिस्तान में खेली जाएगी होली, सरकार ने घोषित की छुट्टी

भारत-पाकिस्तान बंटवारे में कई हिन्दू परिवारों ने सीमा इस पार आने के बजाए पाकिस्तान में रहना मुनासिब समझा था. लेकिन भारत में उन परिवारों की स्वतंत्रता और उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं. इन्‍हीं में एक है होली का त्योहार मनाने की खबर. होली हिन्दू धर्म के सबसे प्रमुख दो त्योहारों में से एक है. यहां हम पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं की होली कैसे होती है, यह बता रहे हैं.

पाकिस्तान में करीबन दो फीसद आबादी अल्पसंख्यकों की है. इनमें हिंदुओं की संख्या सबसे ज्यादा सिंध प्रांत में बताई जाती है. पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं ने कई मर्तबे इसकी शिकायत की कि वहां होली तो मनाई जाती थी, लेकिन सरकारी छुट्टी ना होने से इसका मजा किरकिरा हो जाता था. लंबे समय तक इसके मांग के बाद साल 2016 से पाकिस्तान की सरकारी छुट्टी के कैलेंडर में होली को जगह मिली है. लेकिन केवल सिंध प्रांत में.

इतना ही पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं ने होली वाले महीने में एडवांस सैलेरी की भी मांग की थी. जानकारी के मुताबिक पिछले साल कराची स्थित एक हिन्दू मंदिर में होली मनाने के लिए करीब 500 लोग इकट्ठा हुए थे. तब वहां पूरे हिन्दू रीति-रिवाज से यह त्योहार मनाया गया था. बताया जाता है कि इसमें कुछ मुस्लिम परिवारों ने भी इसमें हिस्सा लिया था.

जम्मू में बस ग्रेनेड हमले में हिज्बुल का हाथ, हमलावर यासिर भट्ट गिरफ्तार

जम्मू के बस स्टैंड पर बस में हुए हमले के पीछे आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ था. जम्मू-कश्मीर  पुलिस ने इसका खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बस में ग्रेनेड हमला करने वाले यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यासिर भट्ट ने हिज्बुल कमांडर के कहने पर जम्मू बस स्टैंड पर बस में ग्रेनेड फेंका था.
आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू में बस स्टैंड पर खड़ी एक बस पर ग्रेनेड फेंका गया था, जिसके बाद एक बड़ा धमाका हुआ. इस हमले में एक की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हो गए. एक घायल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. यह धमाका सुबह करीब 12.30 बजे हुआ था, घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP एमके सिन्हा ने पुष्टि की थी कि ये हमला ग्रेनेड से किया गया था.
इसके बाद शाम को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुलासा किया कि बस में ग्रेनेड हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमले के बाद आरोपी घटनास्थल से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसको दबोच लिया. आरोपी की पहचान यासिर भट्ट के रूप में हुई है. वह आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा है. उसने हिज्बुल कमांडर के कहने पर बस पर ग्रेनेड हमला किया था.
वहीं, हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया था. जिस जगह ये धमाका हुआ है, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है. ऐसे में पुलिस तुरंत वहां पहुंची और लोगों को हटाया. इस हमले के बाद ना सिर्फ बस स्टैंड बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा को बढ़ाया गया. पुलिस ने हमलावर तक पहुुंचने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सत्यपाल मलिक ने इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा भी की है.